चक्रवात ‘निवार’ तमिलनाडु और पुदुचेरी तट को 25 नवंबर को कर सकता है पार

हवा की रफ्तार होगी 120 किलोमीटर प्रति घंटा

नई दिल्ली | भारत के दक्षिण-पश्चिम में और बंगाल की खाड़ी से सटे दक्षिण-पूर्व में कम दबाव वाला क्षेत्र एक डिप्रेशन में बदल गया है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी। यह डिप्रेशन फिलहाल पुदुचेरी से लगभग 550 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व और चेन्नई से 590 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित है।

मौसम विभाग ने कहा, “इसके अगले 24 घंटों के दौरान एक चक्रवाती तूफान (निवार) में तब्दील होने की संभावना है। इसके 25 नवंबर की दोपहर के आसपास उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और कराईकल और ममल्लापुरम के बीच तमिलनाडु और पुदुचेरी के तटों को पार करने की संभावना है।”

मौसम विभाग ने इस दौरान हवा 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे या फिर 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की संभावना भी जताई है।चेन्नई, कडलूर, नागपट्टिनम, एन्नोर, कट्टुपल्ली, पुदुचेरी और कराईकल बंदरगाहों पर खासतौर पर सावधानी बरतने को भी कहा गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को तमिलनाडु के जिले नागापट्टिनम, तंजावुर, तिरुवरुर, अरियालुर, मयिलादुथुराई, चेन्नई, तिरुवल्लुर, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, तिरुचिरापल्ली, पेरम्बलुर, पुदुकोट्टई, कुड्डलोर, विल्लुपुरम, वेल्लोर, रानीपेट, तिरुवन्नमलाई और कल्लाकुरिची और पुदुचेरी के कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश एवं रायलसीमा में भारी बारिश होने की संभावना है।

इस बीच तमिलनाडु के राजस्व मंत्री आर. बी. उदयकुमार ने मीडिया को बताया कि चक्रवात से निपटने के लिए आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की छह टीमों को कुड्डलोर भेजा गया है।

–आईएएनएस

संबंधित पोस्ट

IMD ने जताई देश भर में मानसून सामान्य रहने की संभावना

मौसम विभाग की चेतावनी, प्रदेश के कई जिलों में होगी ओला वृष्टि

Weather Alert : छत्तीसगढ़ में अगले चौबीस घंटे भारी बारिश और तूफ़ान

Weather Alert : गरज चमक के साथ होंगी बारिश, आंधी के आसार

घर वापसी के लिए अनुमति जटिल, इसीलिए पैदल और साइकिल पर निकल पड़े

सरगुजा संभाग में ओलावृष्टि ने बरपाया फिर कहर,जनजीवन अस्तव्यस्त

छत्तीसगढ़ का बदलेगा मौसम, रायपुर के लिए आफत की बारिश

Weather Alert : हफ़्ते भर हो सकती है बारिश, परेशान करेंगी ठंडी

Weather alert : सरगुजा को बारिश से नहीं मिल रही राहत

Weather alert : रायपुर में छाए रहेंगे बादल, बारिश की भी आशंका

Weather alert : सरगुजा संभाग में बे-मौसम बारिश और ओलावृष्टि का क़हर

Weather Alert : उत्तरी छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान