कश्मीर में मुठभेड़, सेना ने मारे 3 आतंकवादी

1 एके राइफल और 1 पिस्तौल बरामद , संयुक्त अभियान अभी जारी

3 terrorists killed in Kashmir encounterश्रीनगर | सेना ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां के हादीपोरा में एक मुठभेड़ में 3 आतंकवादियों को मार गिराया गया है, उनके पास 1 एके राइफल और 1 पिस्तौल बरामद की गई है।अभियान अभी जारी है।

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के हादीपोरा में हुई एक मुठभेड़ में 3 आतंकवादी मारे गए हैं। सेना ने कहा है कि शोपियां के हादीपोरा में जिन 3 आतंकवादियों को मार गिराया गया है, उनके पास 1 एके राइफल और 1 पिस्तौल बरामद की गई है। वहीं संयुक्त अभियान अभी जारी है।

पुलिस ने कहा कि नए भर्ती हुए एक आतंकवादी को आत्मसमर्पण कराने के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों ने काफी कोशिशें कीं।

उसके माता-पिता ने भी अपील की, लेकिन बाकी आतंकवादियों ने उसे आत्मसमर्पण नहीं करने दिया।

इससे पहले शनिवार शाम को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग और शोपियां जिलों में एक के बाद एक 2 मुठभेड़ शुरू हुईं। पुलिस ने कहा कि पहली मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के हादीपोरा इलाके में शुरू हुई जबकि दूसरी मुठभेड़ अनंतनाग जिले के सेमथान बिजबेहारा इलाके में शुरू हुई।

दोनों जगहों पर आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद पुलिस और सेना की संयुक्त टीमों ने जैसे ही घेराबंदी की, आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ों में तेजी आई।

–आईएएनएस

संबंधित पोस्ट

Video:कोंडागांव मुठभेड़ में मारे गये 2 नक्सली पर था 5-5 लाख का इनाम

कोंडागांव : मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गये, शव और हथियार बरामद

Video:DRG और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, ईनामी महिला नक्सली पायके वेको ढेर

Video:मुठभेड़ में एक लाख का इनामी नक्सल कमांडर मारा गया

मुठभेड़ में दो इनामी नक्सली मारे गए, शव-हथियार बरामद

Video:दुर्ग में होगी इंडियन आर्मी में भर्ती की प्रक्रिया,3 मार्च से होगी शुरू

मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने किया 7 नक्सल कैम्प ध्वस्त

जम्मू-कश्मीर में भूकंप के हल्के झटके,नुकसान नहीं

बस्तर:  ब्लास्ट के बाद मुठभेड़, जवान जख्मी, एक नक्सली मारा गया

बीजापुर: DRG जवान ने मुठभेड़ में एक नक्सली की मार गिराया

कश्मीर:पाक के मंसूबे को सेना ने किया नाकाम, हथियारों का जखीरा बरामद 

कश्मीर : मुठभेड़ में 3 आतंकवादी ढेर ,सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी