मोदी ने किसानों से की आंदोलन खत्म करने की अपील, कहा- मिल बैठकर चर्चा करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राज्यसभा में अपील करते हुए कहा

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील की है। पीएम मोदी ने किसानों से मिल बैठकर चर्चा पर जोर दिया है। प्रधानमंत्री ने इसमें विपक्ष का भी सहयोग मांगा है। प्रधानमंत्री ने तीनों कृषि कानूनों का बचाव करते हुए कहा है कि हमें सुधारों को मौका देना चाहिए। एक बार देखना चाहिए कि कोई लाभ होता है या नहीं। अगर कोई कमी होगी तो आगे ठीक की जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राज्यसभा में अपील करते हुए कहा, हमें आंदोलनकारियों को समझाते हुए देश को आगे ले जाना होगा। आओ मिलकर चलें। कृषि मंत्री लगातार किसानों से बातचीत कर रहे हैं। और अभी तक कोई तनाव पैदा नहीं हुआ है। एक दूसरे को बात समझाने का प्रयास चल रहा है। हम लगातार आंदोलन से जुड़े लोगों से प्रार्थना कर रहे हैं कि आंदोलन खत्म करिए और मिल बैठकर चर्चा करते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये बात निश्चित है कि हमारी खेती को खुशहाल बनाने के लिए फैसले लेने का ये समय है। इस समय को हमें गंवा नहीं देना चाहिए। हमें देश को पीछे नहीं ले जाना चाहिए। पक्ष हो या विपक्ष, इन सुधारों को हमें मौका देने चाहिए। एक बार देखना चाहिए कि इन परिवर्तन से लाभ होता है या नहीं। कोई कमी है तो ठीक करेंगे, कहीं ढिलाई है तो उसे कसेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब भी नई चीज आती है तो असमंजस की स्थिति होती है। हरित क्रांति के समय जो कृषि सुधार हुए, तब भी आशंकाएं हुईं, सख्त फैसले लेने के दौर में तत्कालीन प्रधानमंत्री शास्त्री का हाल ये था कि उनकी सरकार में कोई कृषि मंत्री बनने को तैयार नहीं था। लेकिन, देश की भलाई के लिए शास्त्री आगे बढ़े। तब भी आरोप लगे थे कि अमेरिका के इशारे पर शास्त्री जी ये कर रहे हैं।
New Delhi: Prime Minister Narendra Modi addresses at the inauguration of the Kochi-Mangaluru Natural Gas Pipeline, through video conferencing from New Delhi on Jan 5, 2021. (Photo: IANS)
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रिकार्ड उत्पादन के बावजूद हमारे कृषि क्षेत्र में समस्याएं हैं। इनका समाधान हम सबको मिलकर करना है। हर कानून में दो, पांच साल के बाद सुधार करने ही पड़ते हैं। जब अच्छे सुझाव आते हैं तो अच्छे सुधार होते हैं। यही लोकतंत्र की परंपरा है।

–आईएएनएस

संबंधित पोस्ट

Video:PM मोदी के कार्यकाल पर कांग्रेस ने साधा निशाना,मंत्री चौबे ने कहा असफल पीएम

PM मोदी ने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बेड, आईसीयू और ऑक्सीजन बढ़ाने पर दिया जोर

गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की चर्चा

तमिलनाडु चुनाव : मोदी ने मदुरै में द्रमुक-कांग्रेस पर साधा निशाना

वामपंथी यहूदियों की तरह हैं जिन्होंने प्रभु यीशू को धोखा दिया: मोदी

टीम इंडिया की कड़ी मेहनत और टीम वर्क प्रेरणादायक : मोदी

मोदी ने जैन आचार्य विजय वल्लभ की जयंती पर स्टैच्यू ऑफ पीस का किया अनावरण

20 लाख करोड़ का विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की PM ने

भारत ने आपदा को अवसर में बदल दिया, आत्मनिर्भरत भारत बनाना है: मोदी

कोरोना को खत्म करने के लिए रमजान में करें ज्यादा इबादत : मोदी

कोरोना का टीका बनाने का बीड़ा उठाएं देश के वैज्ञानिक : मोदी

ज्योतिरादित्य ने कांग्रेस से दिया इस्तीफ़ा, लिखा “इससे एक साल से बच रहा था”