मप्र : पेंट दुकान में आग से 5 की मौत, 3 की हालत नाजुक

आग शॉर्ट सर्किट से लगी, पेंट ने आग को भड़काया

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक वार्निश-पेंट की दुकान में लगी आग ने ऊपरी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की झुलसकर मौत हो गई, वहीं तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इंदरगंज थाने के रोशनीघर क्षेत्र में स्थित वार्निश-पेंट की दुकान में सोमवार की सुबह अचानक आग लग गई और उसने कुछ ही देर में विकराल रूप लेते हुए ऊपरी मंजिल को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुटने के साथ ही राहत एवं बचाव कार्य किया।

ग्वालियर रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजा बाबू सिंह ने आईएएनएस को बताया कि जिस इमारत में आग लगी है, वह हरिओम मंगल की है। इस इमारत के निचले हिस्से में रानू पेंट और दुर्गा पेंट नाम की दुकान है और ऊपर की मंजिल पर परिवार रहता है। पेंट की दुकान में आग लगी थी, जिसके बाद यह ऊपरी मंजिल तक पहुंच गई। इस अग्निकांड में पांच लोगों की मौत हुई है और तीन की हालत गंभीर है।

उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया लग रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी। पेंट ने इस आग को और तेजी से भड़का दिया।

(आईएएनएस)

संबंधित पोस्ट

वन विकास निगम बार नयापारा मंडल में आग ,लाखों का नुकसान

मुंबई : कोविड सेंटर में लगी आग, 10 की मौत

केशकाल में नक्सलियों ने 22 गाड़ियों को किया आग हवाले

अरब सागर में जहाज में लगी आग, 3 नौसैनिक लापता, 1 घायल  

तमिलनाडु में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, 11 की मौत  

ओडिशा : कटक के एक निजी अस्पताल में लगी भीषण आग

ग्वालियर में गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की ज्ञानशाला शुरू  

मगरमच्छ से बचाकर पेश की दोस्ती की मिसाल

अमानवीयता : अस्पताल में रकम जमा न करने पर बुजुर्ग के हाथ-पैर बांधे

खेसारी मिश्रित चने की खरीद से मप्र के लाखों किसानों को होगा फायदा : तोमर

मप्र : शिवराज ने कोरोना से मौतों की विस्तृत रिपोर्ट तलब की

शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद तेज, नामों पर अंतिम मोहर दिल्ली से