मप्र : इंदौर में कार्यरत बंगाल के श्रमिकों की वापसी के लिए ममता को पत्र

सस्ती व सुविधाजनक व्यवस्था कराने का शिवराज ने किया अनुरोध

भोपाल मध्यप्रदेश के इंदौर में कार्यरत पश्चिम बंगाल के प्रवासी श्रमिक घर वापसी चाहते हैं। इन श्रमिकों की घर वापसी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा है।

आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री चौहान ने सोमवार को ममता बनर्जी को पत्र लिखकर कहा है कि पश्चिम बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों के निवासी प्रवासी श्रमिक इंदौर में कार्य करते हैं। लॉकडाउन के दौरान ये प्रवासी श्रमिक अपने गृह राज्य वापस जाना चाहते हैं, मगर अत्यधिक लंबी दूरी होने और परिवहन के लिए शासकीय साधन नहीं होने से कतिपय प्रवासी श्रमिक निजी वाहनों के माध्यम से पश्चिम बंगाल के लिए प्रस्थान कर रहे हैं, जो महंगा होने के साथ-साथ असुविधाजनक और असुरक्षित विकल्प है।

उन्होंने आगे लिखा है कि रेल मंत्रालय द्वारा प्रवासी श्रमिकों को उनके गृहराज्य तक पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की गई है। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अब तक 85 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से लगभग एक लाख सात हजार प्रवासी श्रमिकों को अन्य राज्यों से सकुशल मध्यप्रदेश वापस लाया जा चुका है और यह प्रक्रिया निरंतर जारी है।

मुख्यमंत्री चौहान ने पत्र में पश्चिम बंगाल के जो मजदूर भाई-बहन इंदौर से अपने घर जाना चाहते हैं, उनकी सुविधा के लिए केंद्रीय रेल मंत्रालय को अपने राज्य की ओर से इंदौर व कोलकाता के बीच एक विशेष ट्रेन चलाए जाने की जरूरत से अवगत कराए जाने का अनुरोध किया है।

(आईएएनएस)

 

संबंधित पोस्ट

कोलकाता में भाजपा कार्यालय के पास मिले 54 देसी बम

आईपीएल-14 : कोलकाता को 7 विकेट से हराकर दिल्ली ने दर्ज की पांचवीं जीत 

रसल, कमिंस की विस्फोटक पारी के बावजूद हारी कोलकाता  

ममता ने कोलकाता में व्हीलचेयर पर किया 5 किलोमीटर लंबा रोड शो

इंदौर के खजराना मंदिर की दान पेटी से निकल रही विदेशी मुद्राएं

कोलकाता: प्रवासी श्रमिक के रूप में मां दुर्गा की मूर्ति की फिल्म जगत में तारीफ

फैशन डिजाइनर शरबरी दत्ता कोलकाता में अपने घर पर मृत पाई गईं

कोलकाता : फर्जी वीडियो साझा करने के आरोप में तारिक फतेह नामजद

मगरमच्छ से बचाकर पेश की दोस्ती की मिसाल

अमानवीयता : अस्पताल में रकम जमा न करने पर बुजुर्ग के हाथ-पैर बांधे

दीदी ने 2021 के चुनाव के लिए वर्चुअल माध्यम का सहारा लिया

खेसारी मिश्रित चने की खरीद से मप्र के लाखों किसानों को होगा फायदा : तोमर