Video : CM सिक्योरिटी और एसपी के बीच हुई हाथापाई का वीडियो वायरल
डीजीपी ने दिए जाँच के आदेश

कुल्लू | हिमाचल प्रदेश के भुंतर एयरपोर्ट के बाहर आज एक ऐसा वाक्या हुआ जो कभी सोचा भी नहीं जा सकता। मुख्यमंत्री के सिक्योरिटी में लगे अधिकारी और काफिले को संभालने पहुंचे शहर के एसपी के बीच ही जबरदस्त हाथापाई हो गई और कुछ देर में ही यह पूरा वाक्या सोशल मीडिया पर जमकर तैरने लगा।
हाथापाई का वीडियो हुआ वायरल
दरअसल, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आज हिमाचल के कुल्लू में दौरा का कार्यक्रम था। इस दौरान भुंतर एयरपोर्ट में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को रिसीव करने पहुंचे थे। इस दौरान फोरलेन प्रभावितों का एक हुजूम एयरपोर्ट पहुंचकर नारेबाजी कर रहे थे। हालांकि एसपी गौरव सिंह ने समझा बुझाकर रवाना कर दिया था। लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सिक्योरिटी इंचार्ज ने यह सारा ठीकरा एसपी पर ही फोड़ दिया।
और फिर क्या था, सिक्योरिटी इंचार्ज और एसपी में पहले तो जमकर बहस हुई। उसके बाद जैसा की वीडियो में दिखाई दे रहा है एसपी गौरव सिंह ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे एडिशनल एसपी बृजेश सूद को करारा तमाचा जड़ दिया।
तमाचा इतना झन्नाटेदार था कि एएसपी सूद ने आव देखा न ताव एसपी गौरव सिंह पर लात जूते बरसाने लगे। इसके बाद ले देकर वहां मौजूद अन्य अधिकारियों ने दोनों को हाथापाई से अलग किया। लेकिन यह पूरा वाक्या मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने देख लिया। इस लात घूंसे के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने एसपी का पक्ष लेकर काफी हंगामा भी किया।
देखिए हाथापाई की यह वायरल वीडियो-
मामले में जांच के आदेश
हिमाचल पुलिस के प्रवक्ता भगत सिंह ठाकुर के अनुसार कुल्लू में हुई पुलिस अधिकारियों के बीच झड़प पर अब पुलिस हेड क्वाटर ने जांच के आदेश दे दिए हैं। हिमाचल के डीजीपी आईडी भंडारी ने डीआईजी सेंट्रल रेंज मधुसूदन को जंच की जिम्मेदारी सौंपी है। जाँच के बाद नियमों के अनुसार दोषियों पर कार्रवाई होना लगभग तय माना जा रहा है।