Video:छत्तीसगढ़ के 19 जिलों में जारी हुआ अलर्ट, बिजली गिरने और भारी बारिश की चेतावनी
बिलासपुर संभाग में सबसे अधिक वर्षा दर्ज

रायपुर | छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर हुआ सक्रिय हो गया है। बीती रात से ही रायपुर और दुर्ग संभाग में झमझम बारिश हो रही है। छत्तीसगढ़ में रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने 19 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट की सुचना दे दी है। वहीँ मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए अलर्ट भी जारी करने के साथ ही कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है।
बुधवार के बाद आज सुबह से राजधानी समेत कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। रात में भी राजधानी में काफी बारिश हुई है। आगे भी बारिश होने की प्रबल संभावना जताई गई है। वहीँ बिलासपुर और बस्तर संभाग के सीमावर्ती जिले में भी जोरदार बारिश हो रही है।यही कमोडेश हालात सरगुजा संभाग में भी देखा जा रहा है।
राज्य के मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के कई इलाकों के लिए तेज बारिश का रेड अलर्ट भी मौसम विभाग ने जारी किया है। छत्तीसगढ के कई इलाके में आसमान पर अभी भी घने बादल छाए हुए हैं।
भारी वर्षा की संभावना
रायपुर मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी एच.पी.चंद्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक सुस्पष्ट चिन्हित निम्न दाब का क्षेत्र झारखंड के दक्षिण पश्चिम भाग में स्थित है इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। मानसून द्रोणिका बहराइच, वाराणसी से होते हुए दीघा और उसके बाद दक्षिण पूर्व दिशा की ओर उत्तर बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। प्रदेश में आज अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश के कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी तथा एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है। आज 27 अगस्त को प्रदेश के बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग में मुख्यतः भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है।
मौसम पूर्वानुमान
कल दिनांक 28 अगस्त को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश के कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी तथा एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है। 28 अगस्त को प्रदेश के उत्तर पश्चिम में स्थित जिले (बिलासपुर, सरगुजा, दुर्ग, रायपुर संभाग के जिले ) और इससे लगे जिलों में भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम से उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ के इलाके में बारिश हो रही है। इसके असर से अगले 24 घंटे तक मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश की उम्मीद है। कल तक यह सिस्टम खिसक कर मध्य प्रदेश और झारखंड की ओर चला जाएगा इसके बाद बारिश से कुछ राहत की उम्मीद होगी।