छत्तीसगढ़ के आसमान में बादलों का डेरा,भारी वर्षा की चेतावनी
तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं

रायपुर | छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय है। यही कारण है की प्रदेश के कई जिलों में घने बादल दिखाई दे रहा हैं। जिससे अनुमान है की वर्षा भी होगी। बीते दो दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रूककर बारिश हो रही है। इधर किसानों ने भी अपने-अपने खेतों में जुताई और बुआई का काम शुरू कर दिया है। ऐसे भी मौसम विभाग ने इस वर्ष मानसून की बारिश अच्छी होने का पूर्वानुमान लगाया है।
आज में मौसम और आगामी 24 घंटे के मौसम को लेकर रायपुर मौसम विभाग के विज्ञानी एच.पी.चंद्रा ने कहा है कि एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा गंगेटिक पश्चिम बंगाल और उससे लगे बांग्लादेश के ऊपर 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। निम्न दाब का क्षेत्र पूर्वी उत्तर प्रदेश और उससे लगे हुए बिहार के ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। एक द्रोणीका माध्य समुद्र तल पर दक्षिण पंजाब से उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य बिहार, दक्षिण असम, उत्तर गंगेटिक पश्चिम बंगाल तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।
इन जिलों में भारी बारिश
सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, जशपुर, मुंगेली, बिलासपुर, रायगढ़, कवर्धा, बेमेतरा, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और इससे सटे हुए जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक, तेज वर्षा और वज्रपात होने की प्रबल संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
17 जून गुरुवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में गरज चमक के साथ एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने अंदर चलने और वज्रपात होने की भी संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।