CM बघेल का निर्देश,संभावित बाढ़ प्रभावित इलाकों में किया जाए आवश्यक व्यवस्था

रायपुर | CM भूपेश ने संभावित बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव के उपायों की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश जिला कलेक्टरों को दिए हैं। उन्होंने प्रदेश में हो रही लगातार बारिश को देखते हुए ये निर्देश जारी किया है। 

जल स्तर पर रखे निगरानी-मुख्यमंत्री 

CM ने कहा कि बाढ़ की स्थिति में किसी भी तरह की विपरित परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी सतर्कता रखी जाए। लोगों के बचाव और उन्हें राहत पहुंचाने की सभी तैयारी भी रखी जाए। निचले और संभावित बाढ़ प्रभावित इलाकों में आपदा प्रबंधन दल को मुस्तैद रखने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि आवश्यकता पड़ने पर प्रभावितों को तत्काल आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा है नदी नालों के जल स्तर पर लगातार निगरानी रखी जाए। इसकी जानकारी नियमित रूप से कंट्रोल रूम में दी जाए। जहां भी बाढ़ की स्थिति निर्मित हो सकती है वहां पूर्व से ही आवश्यक सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाए।

राज्य आपदा मोचन बल रहे सजग-भूपेश 

मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टरों से कहा है कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में स्कूलों एवं नजदीक के भवनों में अस्थाई राहत शिविर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा मोचन बल सहित प्रभावित जिलों के जिला पुलिस बल, होमगार्ड, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विद्युत विभाग, लोक निर्माण, खाद्य विभाग, नगरीय निकायों, बीएसएनएल आदि के अधिकारियों को भी सचेत एवं सतर्क रहने को कहा है।

संबंधित पोस्ट

मौसम:राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में हुई अच्छी खासी बारिश

छत्तीसगढ़ के आसमान में बादलों का डेरा,भारी वर्षा की चेतावनी

Weather:आज पूरे प्रदेश में पहुंचा मानसून,बारिश का अलर्ट जारी

‘यास’ कमजोर होकर डीप डिप्रेशन में हुआ तब्दील, उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा

चक्रवाती तूफान “यास” दिखायेगा छत्तीसगढ़ के कई जिलों में असर

अगले 3-4 दिनों में भारत के कई हिस्सों में बारिश और तूफान की संभावना

छत्तीसगढ़ के मौसम में होगा फेरबदल,गरज चमक के साथ होगी बौछार

Weather Alert: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज,आसमान में छाया रहा बादल

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश से कई नदी-नाले उफान पर,मौसम अलर्ट जारी

Weather :छत्तीसगढ़ में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी

छत्त्तीसगढ़ में अब तक हुआ औसत से अधिक वर्षा,सभी जिलों में है बारिश की संभावना

शेयर
प्रकाशित
Swaroop Bhattacharya

This website uses cookies.