चक्रवाती तूफान “यास” दिखायेगा छत्तीसगढ़ के कई जिलों में असर
तेज़ हवाओं के साथ बारिश की है सम्भावना

रायपुर | चक्रवात तूफान यास का असर छत्तीसगढ़ में भी पड़ने वाला है। मौसम विभाग ने इसकी चेतावनी भी जारी कर दी है। प्रदेश के कई स्थानों में आगामी 12 घंटे में बारिश की संभावना जताई गई है।
गंभीर रूप ले सकता है ये तूफान
भारतीय मौसम विज्ञान केन्द्र भूवनेश्वर के अनुसार 24 मई तक चक्रवाती तूफान बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा. यह उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ना जारी रखेगा और 26 मई की सुबह के आसपास पश्चिम बंगाल और आसपास के उत्तरी ओडिशा और बांग्लादेश के तटों से टकराएगा। विभाग ने कहा है कि तूफान 26 मई, 2021 की शाम के आसपास पश्चिम बंगाल और आसपास के उत्तरी ओडिशा और बांग्लादेश तटों को पार कर सकता है।
छत्तीसगढ़ में “यास” का प्रभाव
रायपुर स्थित मौसम विभाग के विज्ञानी एच.पी.चंद्रा के अनुसार दक्षिण बिहार के ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है तथा “यास” चक्रवाती तूफान के असर से प्रदेश में नमी बना हुआ है इसलिए प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। वर्षा का मुख्य क्षेत्र दक्षिण छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है।
एनडीआरएफ की टीम तैनात
बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान यास के कारण उड़ीसा, पश्चिम बंगाल तथा झारखण्ड के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो सकती है। जिसके मद्देजनर जानमाल की क्षति भी पहुंच सकती है। केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की टीम लोगों को बचाने के लिए अपने-अपने उपाय करने लगे है, जिसके कारण एनडीआरएफ की 22 टीमे उड़ीसा के समुद्री तटीय जिलों के साथ पश्चिम बंगाल में तैनात है।