सरगुजा संभाग में ओलावृष्टि ने बरपाया फिर कहर,जनजीवन अस्तव्यस्त
मौसमी फसल का हुआ नुकसान

चंद्रकांत पारगीर,कोरिया। एक बार फिर कोरिया जिले में जोरदार ओलावृष्टि हई है। इस बार खड़गवां तहसील के झिली बांध इलाके में तेज बारिश के साथ ओले गिरे है, किसानों की कई प्रकार की फसल बर्बाद हो गयी है।
सरगुजा संभाग के कोरिया जिले में आज दोपहर बाद काफी देर तक बारिश हुई, बारिश जिले के कई क्षेत्रों में होने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया, जबकि कुछ इलाकों में जमकर ओलावृष्टि हुई, परंतु इस बार उतनी हानि नही देखी गयी, ओलो के आकार बीते शनिवार से थोड़ा कम था। दूसरी ओर बैकुंठपुर, चिरमिरी से लेकर कई स्थानों पर आए दिन हो रही बेमौसम बारिश से हर कोई परेशान नज़र आ रहा है। खड़गवां में हुई ओलावृष्टि से किसानों की कई मौसमी फसल का नुकसान हो गया है।।
कई इलाकों में हुई ओलावृष्टि
खड़गवां के झिली बांध, कदम बेहरा, दुग्गी सहित आसपास के कई गॉवो के दोपहर 4बजे के समय जमकर ओलावृष्टि हुई, अचानक हुई ओलावृष्टि से लोग अपने घरों में छिप गए, वही झिली बांध में राम विशाल, राम दयाल, शिव शांकर सहित कई ग्रामीणों के घरों की छत का काफी नुकसान हुआ है। इसके अलावा और भी कई गांवों में ओलावृष्टि से लोगो के घरों को नुकसान हुआ है।