खरीफ बुवाई जोर पकड़ी, 781 फीसदी बढ़ा तिलहनों का रकबा

देशभर में एक जून के बाद औसत से 31 फीसदी ज्यादा बारिश

नई दिल्ली। देशभर में मानसूनी बारिश जोर पकड़ने के साथ खरीफ फसलों की बुवाई भी तेज हो गई है। देशभर में एक जून के बाद औसत से 31 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। जिससे खरीफ फसलों का रकबा पिछले साल से करीब 39 फीसदी बढ़ गया है।

खासतौर से तिलहनों की बुवाई का क्षेत्र पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले करीब 781 फीसदी बढ़ गया है। तिलहन फसलों में मूंगफली और सोयाबीन की खेती में किसानों ने ज्यादा दिलचस्पी दिखाई है।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी खरीफ फसलों की बुवाई के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में इस साल खरीफ फसलों की बुवाई पिछले साल के मुकाबले 39 फीसदी से ज्यादा हो गई है।

कृषि मंत्रालय ने फसल वर्ष 2020-21 (जुलाई-जून) के खरीफ सीजन की फसलों की बुवाई के अब तक के आंकड़े जारी किए हैं।

देशभर में धान की रोपाई आमतौर पर 15 जून से शुरू होती है और इस साल अब तक महज 10.05 लाख हेक्टेयर में धान की फसल लगी है जो पिछले साल के 10.28 लाख हेक्टेयर से कम ही है। हालांकि दलहनों का रकबा पिछले साल के 2.22 लाख हेक्टेयर से दोगुना से ज्यादा यानी 4.58 लाख हेक्टेयर हो गया। कृषि विशेषज्ञ बताते हैं कि धान, दलहन, तिलहन और मोटे अनाज की बुवाई का सीजन अभी शुरू ही हुई है, लेकिन मानसूनी बारिश जोर पकड़ने से उनकी उम्मीद बढ़ गई है।

खरीफ फसलों का कुल रकबा 131.34 लाख हेक्टेयर हो गया है जबकि पिछले साल की इसी अवधि के दौरान खरीफ फसलों का रकबा 94.23 लाख हेक्टेयर था। इस प्रकार पिछले साल के मुकाबले इस साल खरीफ फसलों का रकबा 37.11 लाख हेक्टेयर यानी 39.38 फीसदी अधिक है।

उत्तर भारत के पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ सिंचित इलाके में कपास की बुवाई मानसून के आगमन से पहले ही शुरू हो जाती है और इस साल उत्तर भारत के किसानों ने कपास की खेती में काफी दिलचस्पी दिखाई है। यही वजह है कि कपास का रकबा इस साल अब तक 28.77 लाख हेक्टेयर हो गया है जोकि पिछले साल की समान अवधि से 10.59 लाख हेक्टेयर यानी 58.25 फीसदी ज्यादा है।

मोटे अनाजों का रकबा करीब 19.16 लाख हेक्टेयर क्षेत्र हो गया है जबकि पिछले साल इसी अवधि में 7.83 लाख हेक्टेयर था।

इसी प्रकार, तिलहन फसलों का रकबा करीब 14.36 लाख हेक्टेयर हो गया है जोकि पिछले साल की इसी अवधि के दौरान 1.63 लाख हेक्टेयर था। इस प्रकार तिलहन फसलों का रकबा पिछले साल से 781फीसदी बढ़ गया है। मूंगफली का रकबा पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 9.50 लाख हेक्टेयर बढ़कर 10.12 लाख हेक्टेयर हो गया है। वहीं, सोयाबीन की बुवाई अब तक 3.52 लाख हेक्टेयर में हुई है जोकि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 2.99 लाख हेक्टेयर अधिक है।

गन्ने की फसल किसानों ने करीब 48.63 लाख हेक्टेयर में लगाया है जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में गन्ने का रकबा 48.01 लाख हेक्टेयर था।

जूट और मेस्टा की बुवाई करीब 5.78 लाख हेक्टेयर में हुई है जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 6.08 लाख हेक्टेयर में हुई थी।

मानसून ने इस साल समय एक जून को दक्षिणी भारत के राज्य केरल के तट पर दस्तक दिया और बीते 18 दिनों में देश में औसत से 31 फीसदी ज्यादा बारिश हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 18 जून तक देशभर में 108.3 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि इस दौरान औसत बारिश 82.4 मिलीमीटर बारिश होती है।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी फसल वर्ष 2019-20 (जुलाई-जून) के तीसरे अग्रिम उत्पादन अनुमान में खाद्यान्नों का रिकॉर्ड 29.56 करोड़ टन उत्पादन का आकलन किया है और सरकार ने अगले साल 2020-21 के लिए 29.8 करोड़ टन उत्पादन का लक्ष्य रखा है।

(आईएनएसएस)

संबंधित पोस्ट

मौसम:राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में हुई अच्छी खासी बारिश

Weather:आज पूरे प्रदेश में पहुंचा मानसून,बारिश का अलर्ट जारी

IMD ने जताई देश भर में मानसून सामान्य रहने की संभावना

अगले 3-4 दिनों में भारत के कई हिस्सों में बारिश और तूफान की संभावना

मानसून इस साल सामान्य रहने की उम्मीद :मौसम विभाग

रबी धान का रकबा 20 फीसदी बढ़ा, पानी-बिजली की आफत?

ब्रिस्बेन टेस्ट : बारिश की आंखमिचौली के बीच दूसरे दिन का खेल खत्म

देशभर में 14 जुलाई तक औसत 11 फीसदी ज्यादा हुई बारिश : आईएमडी

देशभर में मानसून मेहरबान, औसत से 12 फीसदी ज्यादा बारिश

छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी,रायपुर में बारिश की अति सम्भावना

छत्तीसगढ़ में 48 घंटे तक होगी मानसून की भारी बारिश,येलो अलर्ट जारी

कोरियाः बेहोश प्रसूता का 3 किमी सफर खाट पर एंबुलेंस तक पहुंचने