छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने किया रेड अलर्ट जारी,कई संभागों में भारी वर्षा
28 अगस्त तक चरम बारिश की बनी स्थिति

रायपुर | देश के कई हिस्सों में तेज बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है। अगले चार-पांच दिन में भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार ये हिस्से हैं देश के पूर्वी, उत्तरी और मध्य क्षेत्र। जिसमे मौसम विभाग ने 26 अगस्त को ओडिशा और 27 अगस्त को छत्तीसगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
राष्ट्रीय मौसम अनुमान केन्द्र के मुताबिक उत्तरी बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास कम दबाव का क्षेत्र (चक्रवातीय परिसंचरण) बन रहा है, जो अगले चार-पांच दिन में पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा। विभाग के मुताबिक, सुस्पष्ट चिन्हित निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगा हुआ टाटिया गंगेटिक पश्चिम बंगाल और तटीय उत्तरी उड़ीसा के ऊपर स्थित है। इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। मानसून द्रोणिका गंगानगर हिसार हरदोई गोरखपुर पटना जमशेदपुर निम्न दाब का क्षेत्र और उसके बाद पूर्व दक्षिण पूर्व दिशा की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। इन आसार के मद्देनजर ओडिशा, गंगा नदी के आसपास पश्चिम बंगाल के इलाकों और झारखंड में 28 अगस्त तक जबकि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में 26 से 28 अगस्त के बीच भारी से बहुत भारी स्तर की बारिश होने का अनुमान है।
छत्तीसगढ़ का मौसम
राजधानी रायपुर स्थित लालपुर मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानी एच.पी.चंद्रा के अनुसार एक स्पष्ट निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास स्थित है किसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर स्थित है। मानसून द्रोणिका अपने सामान्य स्थिति पर बना हुआ है। इस सिस्टम के उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है। इसके कारण प्रदेश के दुर्ग रायपुर संभाग के उत्तरी भाग, बिलासपुर संभाग और सरगुजा संभाग मुख्यतः प्रभावित रहने की संभावना है। आज 26 अगस्त को प्रदेश के बिलासपुर और सरगुजा संभाग में भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीँ दुर्ग और रायपुर संभाग के जिले जो बिलासपुर संभाग से लगे हुए हैं उसमें भी भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना बनी हुई है। वही पूर्वानुमान मुताबिक कल प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी तथा एक-दो स्थानों पर चरम भारी वर्षा होने की संभावना है।
अलर्ट जारी
वहीँ अगले 4 घंटों में सरगुजा और बिलासपुर संभाग में मौसम की बहुत गंभीर स्थिति होने की उम्मीद है। प्रदेश के दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा तथा एक-दो स्थानों पर चरम भारी वर्षा होने की संभावना है। छत्तीसगढ़ के उत्तरपूर्वी भाग में बैठे जिले अधिक प्रभावित होने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है।
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग को भी प्रदेश में अति भारी वर्षा की स्थिति की जानकारी दे दी गई है,ताकि विभाग सचेत रहे और पूर्व से ही आपदा की तैयार कर लें।