छत्तीसगढ़ के कई जिले में मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना

रायपुर | छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिनों से आसमान में बादल छाये रहने के बावजूद भी बारिश नहीं हो रही है। प्रदेश के कुछ ही स्थानों में हल्की वर्षा दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर अमृतसर, मेरठ, बहराइच, मुजफ्फरपुर, जलपाईगुड़ी और उसके बाद पूर्व की ओर असम होते हुए नागालैंड तक स्थित है । दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश और पड़ोसी राज्यों पर चक्रवाती परिसंचरण हट गया है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान दुर्ग में 34.60C दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने प्रदेश के उन जिलों को भी चिन्हित किया है जहाँ येलो अलर्ट जारी किया गया है। ये जिले हैं मुंगेली,जांजगीर, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद, बस्तर, दंतेवाडा, सुकमा, कोरिया, सूरजपुर,बलरामपुर, सरगुजा, कबीरधाम,बालोद, बेमेतरा। शेष भागों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान भी जताया है। जिसमे कल दिनांक 7 सितंबर को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।