देशभर में मानसून मेहरबान, औसत से 12 फीसदी ज्यादा बारिश

उत्तर भारत के प्रति इसकी थोड़ी बेरुखी, पांच फीसदी कम बारिश

 

नई दिल्ली। पूरे देश में मानसून चालू सीजन में मेहरबान रहा है, लेकिन उत्तर भारत के प्रति इसकी थोड़ी बेरुखी देखी गई है। हालांकि मौसम विज्ञानियों की माने तो यह बेरुखी जल्द समाप्त होने वाली है। देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाके समेत संपूर्ण उत्तर भारत में इस सप्ताह बुधवार से मानसूनी बारिश जोर पकड़ सकती है।

देशभर में चालू मानसून सीजन में जहां औसत से 12 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है, वहां उत्तर-पश्चिम भारत में औसत से पांच फीसदी कम बारिश हुई है।

देश की राजधानी दिल्ली को जहां बारिश का इंतजार है, वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मूसलधार बारिश से जन-जीवन प्रभावित हुआ है। उधर, बिहार में भी अत्यधिक बारिश से बाढ़ के हालात बन गए हैं।

आईएमडी के एक वैज्ञानिक ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत संपूर्ण उत्तर भारत में मानसून का रुख बना हुआ है और जगह-जगह बारिश हो रही है, लेकिन अगले बुधवार से बारिश की गतिविधियां बढ़ जाएंगी।

आईएमडी के अनुसार, चालू मानसून सीजन के दौरान पूरे भारत में एक जून से लेकर पांच जुलाई तक औसत से 12 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। चालू मानसून सीजन में पांच जून तक देशभर में 232.2 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि इस दौरान औसत बारिश 208.2 मिलीमीटर होती है।

वहीं, उत्तर-पश्चिम भारत में एक जून से लेकर पांच जुलाई के दौरान 94.6 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि इस दौरान इलाके में औसत बारिश 99.1 मिलीमीटर होती है।

मध्य भारत में औसत से 21 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। देश के इसी हिस्से में ओडिशा, मुध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात आते हैं।

 

बीते कुछ दिनों से मुंबई समेत महाराष्ट्र और गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है।  दक्षिण प्रायद्वीपीय हिस्से में औसत से 11 फीसदी अधिक बारिश हुई है। वहीं, पूरब और पूर्वोत्तर भारत में औसत से नौ फीसदी ज्यादा बारिश हुई है।

(आईएएनएस)

संबंधित पोस्ट

मौसम:राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में हुई अच्छी खासी बारिश

Weather:आज पूरे प्रदेश में पहुंचा मानसून,बारिश का अलर्ट जारी

IMD ने जताई देश भर में मानसून सामान्य रहने की संभावना

अगले 3-4 दिनों में भारत के कई हिस्सों में बारिश और तूफान की संभावना

मानसून इस साल सामान्य रहने की उम्मीद :मौसम विभाग

ब्रिस्बेन टेस्ट : बारिश की आंखमिचौली के बीच दूसरे दिन का खेल खत्म

देशभर में 14 जुलाई तक औसत 11 फीसदी ज्यादा हुई बारिश : आईएमडी

छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी,रायपुर में बारिश की अति सम्भावना

छत्तीसगढ़ में 48 घंटे तक होगी मानसून की भारी बारिश,येलो अलर्ट जारी

खरीफ बुवाई जोर पकड़ी, 781 फीसदी बढ़ा तिलहनों का रकबा

कोरियाः बेहोश प्रसूता का 3 किमी सफर खाट पर एंबुलेंस तक पहुंचने

Weather : किसानो के लिए खुशखबरी,बस्तर पहुंचा मानसून