झमाझम बारिश से तरबतर राजधानी, कल भी बारिश के आसार
अंधड़ के साथ बारिश और बिजली गिरने की भी सम्भावना

रायपुर। राजधानी रायपुर सहित पुरे प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा हैं। आज दोपहर चिलचिलाती धुप के बाद अचानक मौसम ने करवट ली, और तेज आंधी तूफ़ान के साथ जोरदार बारिश से शहर तरबतर हो गया।
अचानक हुई इस बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया। बेमौसम बरसात के चलते किसानो के फसलों को नुकसान पहुंच रहा हैं। तो वही सब्जी खेती करने वाले किसानो को भी भारी नुकसान झेलना पड़ रहा हैं। आगामी कुछ दिनों में मौसम का मिजाज बदले हुए रहने की बात मौसम वैज्ञानिक कह रहे हैं।
राजधानी रायपुर के लालपुर स्थित मौसम विज्ञानं केंद्र के मौसम वैज्ञानिक एच.पी. चन्द्रा ने देश टीवी को बताया की एक द्रोणिका उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश से दक्षिणी कर्नाटक तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से बहुत अधिक मात्रा में नमी आ रही है।
इसके कारण कल दिनांक 9 मई को उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और मध्य छत्तीसगढ़ एक दो स्थानों में हल्की वर्षा होने या गरज चमक के साथ छीटें पड सकते हैं । बस्तर संभाग में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। कल दिनांक 9 मई को एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।