छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी,रायपुर में बारिश की अति सम्भावना

देश में दक्षिण पश्चिम मानसून ने किया कवर

रायपुर | छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में पिछले दो-तीन दिन बारिश होने के बाद अचानक मौसम ने करवट बदला है। जिसे आम लोगों ने मानसून ब्रेक माँन लिया। लेकिन मानसून ब्रेक की बात को मौसम विभाग ने सिरे से नकार दिया है। आईएमडी ने आज 26 जून को पूरे देश में दक्षिण पश्चिम मानसून कवर कर लेने की बात कही है।

मौसम विभाग के अनुसार एक द्रोणिका पंजाब से बिहार तक स्थित है। दूसरा द्रोणिका बिहार से उत्तर छत्तीसगढ़ होते हुए विदर्भ तक 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। इसके प्रभाव से आज और कल प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

रायपुर मौसम विभाग के विज्ञानी एच.पी.चंद्रा की माने तो राजधानी रायपुर में बारिश की अति सम्भावना है। सरगुजा संभाग और बिलासपुर संभाग सहित रायपुर संभाग के महासमुंद बलोदा बाजार रायपुर दुर्ग संभाग के दुर्ग राजनांदगांव कबीरधाम और बेमेतरा में एक-दो स्थानों पर अगले 4 घंटे में भारी बारिश होने तथा आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। चित्र में जिसे मजेंटा कलर में दिखाया गया है।

वहीं चंद्रा ने कहा कि पिछले दो-तीन दिन पहले हुए लगातार बारिश के थम जाने और आसमान पूरी तरह खुलने और बीच बीच मे बदली छाए रहने के कारण उमस का एहसास ज्यादा होने लगा है। मौसम विज्ञानी ने कहा कि तापमान का विशेष फर्क इस मौसम में नहीं हो रहा है। पूरे छत्तीसगढ़ में मौसम की स्थिति बिलो नॉर्मल है यानी अधिकतम तापमान की स्थिति है। मानसून विभाग के अनुसार सरगुजा संभाग का मौसम सबसे ठंडा है वही गर्म शहरों में जगदलपुर और राजनांदगांव है।

मौसम विभाग ने छतीसगढ़ में कुछ स्थानो पर वज्रपात की चेतावनी दी है। साथ ही मौसम विभाग ने इसे लेकर प्रदेश के आपदा प्रबंधन विभाग को भी सचेत रहने पर जोर दिया है। ताकि विषम परिस्थिति में आम जन-जीवन को समय पर राहत पहुंचाया जा सके।

संबंधित पोस्ट

Weather:आज पूरे प्रदेश में पहुंचा मानसून,बारिश का अलर्ट जारी

IMD ने जताई देश भर में मानसून सामान्य रहने की संभावना

छत्तीसगढ़ के मौसम में होगा फेरबदल,गरज चमक के साथ होगी बौछार

मानसून इस साल सामान्य रहने की उम्मीद :मौसम विभाग

मौसम विभाग की चेतावनी, प्रदेश के कई जिलों में होगी ओला वृष्टि

Weather Alert: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज,आसमान में छाया रहा बादल

छत्तीसगढ़ के कई जिले में मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

देशभर में 14 जुलाई तक औसत 11 फीसदी ज्यादा हुई बारिश : आईएमडी

Weather : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश की संभावना,आसमान में बादलों का डेरा

देशभर में मानसून मेहरबान, औसत से 12 फीसदी ज्यादा बारिश

छत्तीसगढ़ का मौसम बदला,अगले 24 घंटे तक होगी झमाझम बारिश

छत्तीसगढ़ में 48 घंटे तक होगी मानसून की भारी बारिश,येलो अलर्ट जारी