Weather Alert: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज,आसमान में छाया रहा बादल
बारिश के बाद कड़ाके की ठंड का दिखेगा प्रकोप-मौसम विभाग

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया। आस्मां में सुबह से ही हलके बादल दिखाई दिए। जिसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। वहीँ प्रदेश में कई स्थानों में कड़ाके की सर्दी हो सकती है।
मौसम की भविष्यवाणी करने वाली स्काईमेट वेबसाइट के मुताबिक राज्य के कई इलाकों में बारिश के बाद मौसम बदल सकता है। मौसम विभाग के मुताबित मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश होगी, वहीं महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी बारिश होगी। मौसम विभाग ने ट्वीट कर बताया है की एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर और इससे सटे हिमाचल प्रदेश के पास एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। उत्तरी राजस्थान और इससे सटे इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।अरब सागर के मध्य-पूर्वी भागों पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। विपरीत चक्रवाती क्षेत्र छत्तीसगढ़ और इसके आसपास के इलाकों पर हवाओं में बना हुआ है।
देश के उत्तरी भागो में मौसम की गतिविधिया कम हो जाने की संम्भावना है हाला की मध्यप्रदेश महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के कुछ भागो में बेमौसमी बरसात जारी रहेगी #WeatherUpdate #WeatherForecast https://t.co/6gjPvyPyNe
— SkymetWeather (@SkymetWeather) December 12, 2020
छत्तीसगढ़ में भी बारिश के आसार
रायपुर के लालपुर स्थित मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में दक्षिण से नमी युक्त गर्म हवा आ रही है जबकि पूर्व से सोच का और अपेक्षाकृत ठंडी हवा आ रही है। इसके सम्मेलन क्षेत्र में प्रदेश में आज बादल छाए रहे। 13 दिसंबर को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर विशेषकर बिलासपुर संभाग और सरगुजा संभाग के पश्चिमी जिलों में हल्की वर्षा होने की संभावना है अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं। प्रदेश में न्यूनतम तापमान काफी अधिक हो चुका है, इसलिए न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। जबकि अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री गिरावट संभावित है। प्रदेश में यही स्थिति अगले दो दिनों तक बने रहने की संभावना है।