Weather Alert : हफ़्ते भर हो सकती है बारिश, परेशान करेंगी ठंडी

सरगुजा संभाग के कई जिलों में खस्ता हाल हुई फ़सल

 

रायपुर। प्रदेशभर में रह रह कर बारिश कहर बरपा रही है। बदली के बिच अब मौसम विभाग ने अगले हफ्ते भर सूबे के कई जिलों में बारिश के कहर की आशंका जताई है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में अगले 24 घंटों में बारिश का असर दिखाई पड़ेगा। इस बारिश के साथ कई जिलों का पारा भी नीचे आएगा और ठंड बढ़ेगी। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बीते 24 घंटों में उत्तर और पूर्व छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। इसके आलावा मध्यप्रदेश और राजस्थान में भी कई जिलों में बादल जमकर बरसे है। सूबे में बारिश और बदली वाला ये मौसम लगभग एक हफ्ते रहेगा। हालांकि राजधानी में संभवतः 14 मार्च तक मौसम सामान्य होना शुरू हो सकता है। रायपुर संभाग के आलावा बिलासपुर, सरगुजा, दुर्ग संभाग में मौसम का बदलाव ज़्यादा प्रभावशील होगा। बस्तर संभाग में इस बदलाव से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

सूबे में सबसे ज़्यादा बारिश की संभावना सरगुजा संभाग की है। मिली जानकारी के मुताबिक सरगुजा संभाग के सभी जिलों में बीते रात से ही बारिश हो रही है। संभाग में 17 मार्च तक सभी जिलों में बारिश की सम्भवना मौसम वैज्ञानिकों ने जताई है। विभाग से ज़ारी हुए पूर्वानुमान के मुताबिक़ कोरिया जिले में बारिश आज से ज़्यादा प्रभावशील होकर 17 मार्च तक हर रोज रुक रुक कर होगी। ऐसा ही मौसम अम्बिकापुर, सूरजपुर, बलरामपुर में भी रहेगा। जबकि जशपुर में बारिश तो होगी ही परंतु आसमान से कभी कभी धूप और बादल छंटते हुए नजर आएंगे। इस दौरान न्यूनतम तापमान 19 और अधिकतम तापमान 30 कर आसपास रहने की उम्मीद है।

खराब हो रही है फ़सल
बीते दो माह से कुछ दिन रुक रुक कर हो रही बारिश से किसान बेहद परेशान है। रबी की फसले को बेमौसम बारिश ने बर्बाद कर दिया है। किसानों का कहना है कि यदि 1 सप्ताह बारिश होगी तो गेंहू, चना सहित कई फसल बर्बाद हो जाएगी। वही महुआ की फसल को लेकर ग्रामीण पहले ही परेशान है। महुआ के पत्ते मार्च के महीने में पूरी तरह से झड़ चुके रहते है, उसके बाद उसमे फूल आना शुरू होता है, पर ऐसा अभी तक नही हुआ है। जिसके कारण इस बार महुआ की फसल को भारी नुकस्सन होने का अंदाज लगाया जा रहा है।

संबंधित पोस्ट

IMD ने जताई देश भर में मानसून सामान्य रहने की संभावना

मौसम विभाग की चेतावनी, प्रदेश के कई जिलों में होगी ओला वृष्टि

चक्रवात ‘निवार’ तमिलनाडु और पुदुचेरी तट को 25 नवंबर को कर सकता है पार

Weather Alert : छत्तीसगढ़ में अगले चौबीस घंटे भारी बारिश और तूफ़ान

Weather Alert : गरज चमक के साथ होंगी बारिश, आंधी के आसार

सरगुजा संभाग में ओलावृष्टि ने बरपाया फिर कहर,जनजीवन अस्तव्यस्त

छत्तीसगढ़ का बदलेगा मौसम, रायपुर के लिए आफत की बारिश

Weather alert : सरगुजा को बारिश से नहीं मिल रही राहत

Weather alert : रायपुर में छाए रहेंगे बादल, बारिश की भी आशंका

Weather alert : सरगुजा संभाग में बे-मौसम बारिश और ओलावृष्टि का क़हर

Weather Alert : उत्तरी छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान

Weather alert : बारिश, कोहरे और ठंड का क़हर जारी, फ्लाईट हुई डायवर्ट