Weather Alert : उत्तरी छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान

सूबे में फिर पड़ेगी हफ्ते भर तक ठिठुरने वाली ठंड

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अभी जहां ठंड की विदाई शुरू हुई ही थी, वैसे ही मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने सूबे के कई जिलों में अच्छी खासी बारिश होने का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विज्ञान केंद्र से जारी हुए अलर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड राज्य में मध्यम से तेज़ बारिश की संभावना जताई गई है।


दरअसल पूर्वी भारत पर बनी एक ट्रफ के कारण बंगाल की खाड़ी से आद्र हवाएं मध्य भारत की ओर बढ़ रही है। जिसकी वजह से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश हो सकती है। इसके अलावा उत्तर भारत में बने पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवाओं के कारण भी मध्य भारत में भी इसका असर मौसम में दिखाई देगा। कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि 22 फरवरी को उत्तरी छत्तीसगढ़ और उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश समेत कई स्थानों पर बारिश हो सकती है। ये मौसम तकरीबन 25 फरवरी तक सामान्य होने के कयास लगाए जा रहे है।

इन जिलों में झमाझम बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तरी छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश होने की संभावना है। जिसमें सरगुजा, अंबिकापुर, कोरिया, कोरबा के आलावा रायपुर और दुर्ग संभाग के कुछ जिलों में अच्छी बारिश की संभावनाएं जताई गई है। जबकि कांकेर, कोंडागांव, बस्तर, सुकमा समेत बस्तर संभाग में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है। इधर इस बारिश और बदले हुए मौसम के मिजाज की वजह से सुबह के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, यानी प्रदेश में अगले पांच 7 दिनों तक नीचे लुढ़केगा। इन सात दिनों में ठंड एक बार फिर अपना कहर बरपा सकती है।

संबंधित पोस्ट

मौसम:राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में हुई अच्छी खासी बारिश

IMD ने जताई देश भर में मानसून सामान्य रहने की संभावना

अगले 3-4 दिनों में भारत के कई हिस्सों में बारिश और तूफान की संभावना

छत्तीसगढ़ के मौसम में होगा फेरबदल,गरज चमक के साथ होगी बौछार

मौसम विभाग की चेतावनी, प्रदेश के कई जिलों में होगी ओला वृष्टि

ब्रिस्बेन टेस्ट : बारिश की आंखमिचौली के बीच दूसरे दिन का खेल खत्म

Weather Alert: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज,आसमान में छाया रहा बादल

चक्रवात ‘निवार’ तमिलनाडु और पुदुचेरी तट को 25 नवंबर को कर सकता है पार

Video:छत्तीसगढ़ के 19 जिलों में जारी हुआ अलर्ट, बिजली गिरने और भारी बारिश की चेतावनी

छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने किया रेड अलर्ट जारी,कई संभागों में भारी वर्षा

देशभर में 14 जुलाई तक औसत 11 फीसदी ज्यादा हुई बारिश : आईएमडी

देशभर में मानसून मेहरबान, औसत से 12 फीसदी ज्यादा बारिश