Weather Alert : गरज चमक के साथ होंगी बारिश, आंधी के आसार

मध्य प्रदेश से दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक तक बनी हैं द्रोणिका

रायपुर। बीतें कुछ दिनों से रायपुर सहित प्रदेश के अलग – अलग हिस्सों में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हो रही हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए रायपुर के मौसम वैज्ञानिकों ने आगामी 24 घंटे के लिए तेज अंधड़ के साथ आकाशीय बिजली गिरने और मध्यम से हल्की बारिश होने की संभावना जताई हैं।

इस दौरान 30 से 40 किलो मीटर प्रति घंटे के रफ़्तार से हवाए चलने के साथ कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की मौसम वैज्ञानिकों ने कही हैं। रायपुर जिलें में आगामी कुछ घंटों के भीतर आंधी और बिजली गिरने की संभावना है। बस्तर जिले, सरगुजा संभाग के जिला और बिलासपुर संभाग के समीपवर्ती जिलों में आंधी तूफ़ान और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना हैं।

मौसम वैज्ञानी एच.पी. चन्द्रा से मिली जानकारी के मुताबिक एक द्रोणिका मध्य मध्य प्रदेश से दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक तक स्थित है। प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से काफी मात्रा में नमी युक्त हवाएं आ रही है। इसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने या गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

प्रदेश के मध्य और उत्तर भाग में वर्षा का क्षेत्र और तीव्रता ज्यादा रहने की संभावना है। अधिकतम तापमानों में प्रदेश में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने, आकाशीय बिजली गिरने और ओला गिरने की संभावना बन रही है।

संबंधित पोस्ट

छत्त्तीसगढ़ को भारत बायोटेक ने की कोवैक्सिन की आपूर्ति

IMD ने जताई देश भर में मानसून सामान्य रहने की संभावना

31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन,तीन जिलों को मिला विशेष निर्देशों के साथ राहत

पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 3.62 लाख नए मामले

24 घंटे में 3 लाख 23 हजार 144 नए कोरोना रोगी, 2771 की मौत

LOCKDOWN:सम्पूर्ण रायपुर जिला 6 मई तक के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित

Global Covid-19:वैश्विक स्तर पर कोरोना के मामले बढ़कर 14.26 करोड़ हुए

वैक्सीन से कोविड संक्रमण नहीं होता है : एपी कमांड सेंटर

मौत के बढ़ते आंकड़े से लगा डर लेकिन नए कोरोना संक्रमित मरीज हुए कम

केन्द्र से राज्य सरकार ने मांगा 285 वेन्टिलेटर,सचिव स्तर पर हुआ पत्रव्यवहार

दुनिया भर में कोरोना वायरस मामलों की संख्या 13 करोड़

COVID-19:भारत ने कोरोना मामले में अमेरिका को पीछे छोड़ा