Weather :छत्तीसगढ़ में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी

आकाशीय बिजली गिरने की संभावना

रायपुर | छत्तीसगढ़ में आज बादल छाए हुए हैं और कहीं कहीं रुक-रुक कर बारिश भी हो रही है। मौसम विभाग ने इसे लेकर प्रदेश में अलर्ट जारी किया है। दरअसल छत्तीसगढ़ के ऊपर बने सिस्टम से प्रदेशभर में भारी बारिश के हालात बने हुए हैं।

मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ अब बीकानेर, सीकर, ग्वालियर, वाराणसी, पटना, शान्तिनिकेतन, हल्दिया से होकर गुज़रती है और दक्षिण-पश्चिम में बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व की ओर जाती है और समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक फैली हुई है। समुद्र तल से 3.6 किमी और 5.8 किमी के बीच एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश और पड़ोस पर स्थित है।

गरज-चमक की संभावना
प्रदेश में आज अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर तेज मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा होने की संभावना है। प्रदेश के सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा संभावित है।

आज प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा होने की संभावना है। सरगुजा संभाग और उससे लगे हुए जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा भी संभावित है।

आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे। बारिश या आंधी की बहुत संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 30 ° C और 24 ° C के आसपास रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

संबंधित पोस्ट

CM बघेल का निर्देश,संभावित बाढ़ प्रभावित इलाकों में किया जाए आवश्यक व्यवस्था

मौसम:राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में हुई अच्छी खासी बारिश

छत्तीसगढ़ के आसमान में बादलों का डेरा,भारी वर्षा की चेतावनी

Weather:आज पूरे प्रदेश में पहुंचा मानसून,बारिश का अलर्ट जारी

IMD ने जताई देश भर में मानसून सामान्य रहने की संभावना

‘यास’ कमजोर होकर डीप डिप्रेशन में हुआ तब्दील, उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा

चक्रवाती तूफान “यास” दिखायेगा छत्तीसगढ़ के कई जिलों में असर

अगले 3-4 दिनों में भारत के कई हिस्सों में बारिश और तूफान की संभावना

छत्तीसगढ़ के मौसम में होगा फेरबदल,गरज चमक के साथ होगी बौछार

Weather Alert: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज,आसमान में छाया रहा बादल

छत्तीसगढ़ के कई जिले में मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश से कई नदी-नाले उफान पर,मौसम अलर्ट जारी