Weather :छत्तीसगढ़ में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी
आकाशीय बिजली गिरने की संभावना

रायपुर | छत्तीसगढ़ में आज बादल छाए हुए हैं और कहीं कहीं रुक-रुक कर बारिश भी हो रही है। मौसम विभाग ने इसे लेकर प्रदेश में अलर्ट जारी किया है। दरअसल छत्तीसगढ़ के ऊपर बने सिस्टम से प्रदेशभर में भारी बारिश के हालात बने हुए हैं।
मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ अब बीकानेर, सीकर, ग्वालियर, वाराणसी, पटना, शान्तिनिकेतन, हल्दिया से होकर गुज़रती है और दक्षिण-पश्चिम में बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व की ओर जाती है और समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक फैली हुई है। समुद्र तल से 3.6 किमी और 5.8 किमी के बीच एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश और पड़ोस पर स्थित है।
गरज-चमक की संभावना
प्रदेश में आज अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर तेज मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा होने की संभावना है। प्रदेश के सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा संभावित है।
आज प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा होने की संभावना है। सरगुजा संभाग और उससे लगे हुए जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा भी संभावित है।
आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे। बारिश या आंधी की बहुत संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 30 ° C और 24 ° C के आसपास रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।