Weather Report : 5 दिनों से दोपहर के बाद झमाझम बारिश

आंधी तूफान से भारी तबाही, कहीं गिरे पेड़ तो बिजली खंबे भी टूटे

चंद्रकांत पारगीर, कोरिया। सरगुजा सम्भाग के कोरिया जिले में बीते 5 दिन से दोपहर के बाद जोरदार बारिश हो रही है, रविवार के बाद सोमवार को भी लगभग एक घंटे से ज्यादा समय तेज बारिश होती रही।
मई के महीने में मानसून आने जैसा देख आमजन बेहद आश्चर्य में है। सोमवार को फिर दोपहर 3 बजे के बाद अचानक आसमान में काले बादल छा गए तेज हवाएं चलने लगी और फिर मूसलाधार बारिश शुरू हो गई।

जो जहां खड़ा है वो आसपास घर देख वही छिप गया, क्योंकि आजकल होने वाली बारिश में तेज और बड़े ओले भी गिर रहे है। यही कारण है कि लोग बारिश से काफी भयभीत नज़र आ रहे है। वही काफी देर हुई बेमौसम बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। दोपहर में शुरू हुई बारिश पटना, बैकुंठपुर, चरचा, बचरा पोड़ी सहित जिले के कई हिस्सों में जारी रही।

आंधी तूफान से भारी तबाही
बैकुंठपुर में सागरपुर में तेज आंधी तूफान से कई लोगो के छप्पर उड़ गए बिजली के खंभे टूट कर गिर गए, यहां कई पेड़ भी गिर कर घरों पर आ पड़े, जिसके कारण घर की दीवारें टूट कर पड़ी, सागरपुर और उसके आसपास लोगो को बेमौसम बारिश से लोगो को खासा नुकसान देखा जा रहा है।

बिजली हुई गुल
कोरिया जिले में पहले सिर्फ भरतपुर में ही बिजली गुल की समस्या रहती थी, पर अब ये समस्या पूरे जिले की हो गयी है, मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी, बैकुंठपुर, सोनहत, पटना हर कही जरा सी हवा चली की बिजली गुल हो जाती है, शनिवार को आई बारिश के बाद 15 घंटे में सोनहत, बैकुंठपुर समेत कई हिस्सों में बिजली आ पाई, बिजली की आपूर्ति ठप्प होने के कारण लोगो के मोबाइल तक चार्ज नही हो सके।

आज भी कई स्थानों में बिजली गुल है, वही सोमवार कल दोपहर में हुई बारिश के बाद फिर बिजली गुल हो गई, इधर कलेक्टर कार्यालय में लॉक डाउन की वजह से फंसे लोग अनुमति के लिए लगे हुए थे, ऐसे में बिजली चले जाने से दूर दूर से आये लोगो का काम दूसरे दिन पर जाने का खतरा बढ़ गया।