Weather Report : मई महीने में हो रही झमाझम बारिश, ओले भी बरसे

कोरिया में बे मौसम बरसात से किसान परेशान

चंद्रकांत पारगीर, कोरिया। बीते दो सप्ताह से रुक रुक कर हो रही बेमौसम बारिश और ओले से परेशानी हो रही है। रविवार को बैकुंठपुर के साथ चरचा में भी ओलावृष्टि हुई, हालांकि ओला का आकार बीते समय से छोटा था, आये दिन हो रही बेमौसम बारिश से हर कोई परेशान हो चुका है।

कोरिया जिले में लंबे समय से बेमौसम बारिश ने हर किसी को परेशान कर रखा है, शनिवार को दोपहर में हुई मूसलाधार बारिश के बाद रविवार को भी दोपहर के बाद काफी तेज बारिश हुई, चरचा में जमकर ओले बरसे उसके बाद बैकुंठपुर में भी छोटे छोटे ओले गिरे। तेज गड़गड़ाहट के साथ तेज हवाओं ने भी लोगो को डरा सहमा दिया, ज्यादातर लोग इस मौसम में बारिश को लेकर बेहद सकते में है।

हर दिन हो रही है बारिश
सरगुजा संभाग के कोरिया से लेकर जशपुर तक कहीं न कहीं बारिश हो जाती है, कोरिया में बीते सप्ताह से आज तक एक दिन छोड़ जबरदस्त बारिश हो रही है, बारिश इतनी तेज होती है और कुछ घंटों बाद आसमान साफ हो जाता है। रविवार को 3 बजे के बाद शुरू हुई बारिश लगभग एक घंटे लगातार जारी रही, जिससे छोटे छोटे नाले एकदम पानी से भर गए तो सड़को पर बड़ी मात्रा में पानी बहता रहा।

नही मिलता दिख रहा है निजात
सरगुजा संभाग में बेमौसम बारिश को लेकर लोगो को निजात मिलता नही दिख रहा है, मौसम विभाग की माने से आने वाले 16 मई तक आसमान में बादल रहेंगे, हालांकि अधिकतम तापमान 41 से 43 रहेगा, परंतु आये दिन बेमौसम बारिश होने की संभावना से इनकार नही किया जा सकता है।

लग रहा है आ गया मानसून
रबी की फसल से बर्बाद किसान बेमौसम बारिश को लेकर काफी चिंतित है, कई किसानों की माने तो ऐसा लग रहा है कि मानसून दो माह पहले ही आ गया है, रोज दोपहर बाद तेज बारिश से आगामी समय मे खेती को लेकर हम सब परेशान है कि आखिर जब खरीफ की फसल के लिए पानी की जरूरत होगी तब बारिश होगी या नही। क्योंकि रोज हो रही बारिश ने हमे चिंता में डाल दिया है।

संबंधित पोस्ट

मौसम:राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में हुई अच्छी खासी बारिश

छत्तीसगढ़ के आसमान में बादलों का डेरा,भारी वर्षा की चेतावनी

अगले 3-4 दिनों में भारत के कई हिस्सों में बारिश और तूफान की संभावना

मौसम विभाग की चेतावनी,छत्तीसगढ़ के कई स्थानों में बूंदा-बंदी के आसार

छत्तीसगढ़ के कई जिले में मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

Video:छत्तीसगढ़ के 19 जिलों में जारी हुआ अलर्ट, बिजली गिरने और भारी बारिश की चेतावनी

छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने किया रेड अलर्ट जारी,कई संभागों में भारी वर्षा

छत्त्तीसगढ़ में अब तक हुआ औसत से अधिक वर्षा,सभी जिलों में है बारिश की संभावना

छत्तीसगढ़ का मौसम बदला,अगले 24 घंटे तक होगी झमाझम बारिश

छत्तीसगढ़ में 48 घंटे तक होगी मानसून की भारी बारिश,येलो अलर्ट जारी

Weather Alert : ओड़िशा में “अम्फान” छत्तीसगढ़ में भी दिखेगा असर

Weather Report : 5 दिनों से दोपहर के बाद झमाझम बारिश