मौसम:राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में हुई अच्छी खासी बारिश

रायपुर | बीते दो दिनों से छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश की संभावना जताई गई थी,वो सही साबित हुई। मानसून की सक्रियता दुबारा प्रदेश में दिखाई दे रही है। इधर बारिश ने खेती-किसानी के काम काज में भी तेजी लाइ है। फिलहाल मौसम किसानों के लिए अनुकुल है।

तेज़ धुप के बाद बादलों के आसमान पर छाने से मौसम में परिवर्तन हुआ। साथ ही शहरभर में करीब आधे घंटे तक झमाझम बारिश भी हुई। जिससे आम जन जीवन तर बतर हो गया। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के दूसरे जिलों में भी जबरदस्त बारिश की संभावना जताई गई है।

रायपुर के लालपुर स्थित मौसम विभाग के विज्ञानी एच.पी.चंद्रा के अनुसार एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा  उत्तर-पश्चिम बिहार और उससे लगे पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर 3.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। एक द्रोणीका माध्य समुद्र तल पर उत्तर पंजाब से उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक हरियाणा, उत्तर उत्तरप्रदेश, उत्तर-पश्चिम बिहार, झारखंड और गंगेटिक पश्चिम बंगाल तक स्थित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा बांग्लादेश और उससे लगे उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर 2.1 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः मध्य छग रहने की सम्भावना है। 

यही स्थिति लगभग दो दिनों तक बनी रहेगी। 23 जून को भी प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने तथा अकाशी बिजली गिरने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में गिरावट संभावित है।

छत्तीसगढ़ में अब तक औसत वर्षा 

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 165.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 22 जून तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार कोरबा जिलें में सर्वाधिक 305.8 मिमी और दंतेवाड़ा जिले में सबसे कम 69.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 136.5 मिमी, सूरजपुर में 167.7 मिमी, बलरामपुर में 179.7 मिमी, जशपुर में 203.2 मिमी, कोरिया में 154.0 मिमी, रायपुर में 196.7 मिमी, बलौदाबाजार में 195.4 मिमी, गरियाबंद में 201.9 मिमी, महासमुंद में 172.0 मिमी, धमतरी में 213.9 मिमी, बिलासपुर में 169.6 मिमी, मुंगेली में 101.3 मिमी, रायगढ़ में 165.5 मिमी, जांजगीर चांपा में 183.8 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 197.6 मिमी, दुर्ग में 229.3 मिमी, कबीरधाम में 76.0 मिमी, राजनांदगांव में 96.7 मिमी, बालोद में 163.4 मिमी, बेमेतरा में 187.1 मिमी, बस्तर 113.9 मिमी, कोण्डागांव में 130.7 मिमी, कांकेर में 150.9 मिमी, नारायणपुर में 153.0 मिमी, सुकमा में 157.1 मिमी और बीजापुर में 168.0 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

 

संबंधित पोस्ट

CM बघेल का निर्देश,संभावित बाढ़ प्रभावित इलाकों में किया जाए आवश्यक व्यवस्था

छत्तीसगढ़ के आसमान में बादलों का डेरा,भारी वर्षा की चेतावनी

Weather:आज पूरे प्रदेश में पहुंचा मानसून,बारिश का अलर्ट जारी

‘यास’ कमजोर होकर डीप डिप्रेशन में हुआ तब्दील, उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा

चक्रवाती तूफान “यास” दिखायेगा छत्तीसगढ़ के कई जिलों में असर

अगले 3-4 दिनों में भारत के कई हिस्सों में बारिश और तूफान की संभावना

छत्तीसगढ़ के मौसम में होगा फेरबदल,गरज चमक के साथ होगी बौछार

ब्रिस्बेन टेस्ट : बारिश की आंखमिचौली के बीच दूसरे दिन का खेल खत्म

Weather Alert: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज,आसमान में छाया रहा बादल

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश से कई नदी-नाले उफान पर,मौसम अलर्ट जारी

Weather :छत्तीसगढ़ में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी

देशभर में 14 जुलाई तक औसत 11 फीसदी ज्यादा हुई बारिश : आईएमडी

शेयर
प्रकाशित
Swaroop Bhattacharya

This website uses cookies.