मप्र : नंगे पैरों वाले मजदूरों को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने पहनाई चप्पल

कहा- समाज के अंतिम व्यक्ति तक राहत, मदद पहुंचाना पार्टी का लक्ष्य

भोपाल आमतौर पर चुनाव के काल को छोड़कर नेताओं के आगे जनता और खासकर गरीब को दीन-हीन की स्थिति में हाथ जोड़े खड़ा देखा जाता है, लेकिन शुक्रवार को भोपाल में एक नई तरह की तस्वीर देखने को मिली, जहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो से सांसद विष्णु दत्त शर्मा नंगे पैर सड़कों पर चल आगे बढ़ रहे मजदूरों के पैरों में अपने हाथों से चप्पल पहना रहे थे।

देश इन दिनों कोरोना महामारी से जूझ रहा है और रोजगार की तलाश में गए लाखों मजदूर घरों की तरफ लौट रहे हैं। इन मजदूरों के पास खाने के लिए भोजन नहीं है और कई मजदूर तो ऐसे हैं जिनके पैरों में चप्पल तक नहीं है। यह स्थिति हर किसी को द्रवित कर देने वाली है। यही कारण है कि सक्षम लोग अपने अपने स्तर पर इन प्रवासी मजदूरों की मदद में लगे हुए हैं।

भोपाल के बाईपास से हजारों मजदूरों का काफिला गुजर रहा है। इन मजदूरों की मदद के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा अपने अन्य साथियों के साथ वहां जा पहुंचे। शर्मा को इस बात की जानकारी थी कि कई मजदूर ऐसे निकल रहे हैं जिनके पैरों में चप्पल तक नहीं है। यही कारण था कि सैकड़ों जोड़ी जूते-चप्पल लेकर शर्मा वहां जा पहुंचे। उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए एक-एक मजदूर के पैर में अपने हाथों से चप्पल और जूते पहनाए। साथ ही खाद्यान्न के पैकेट भी दिए।

जब शर्मा से आईएएनएस ने पूछा कि आखिर उनके मन में मजदूरों के पैरों में चप्पल पहनाने का विचार कैसे आया तो उन्होंने ने कहा, “आखिर वे भी इंसान हैं और एक इंसान का धर्म है दूसरे की मदद करना और वही वे कर रहे हैं। भाजपा का लक्ष्य ही समाज के अंतिम व्यक्ति तक राहत और मदद पहुंचाना है और वही कार्यकर्ता कर रहे हैं। पार्टी के कार्यकर्ता भी इसी अभियान में लगे हैं। जगह-जगह भोजन वितरण किया जा रहा है, सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है।”

सियासत करने वाले और खासकर सत्ताधारी दल के नेताओं को गरीबों के पैर में चप्पल पहनाते हुए किसी ने देखा हो तो ऐसे मौके विरले ही होंगे, मगर भोपाल में जो तस्वीर नजर आई वह सुखद ही मानी जाएगी।

(आईएएनएस)

संबंधित पोस्ट

मगरमच्छ से बचाकर पेश की दोस्ती की मिसाल

अमानवीयता : अस्पताल में रकम जमा न करने पर बुजुर्ग के हाथ-पैर बांधे

खेसारी मिश्रित चने की खरीद से मप्र के लाखों किसानों को होगा फायदा : तोमर

मप्र : शिवराज ने कोरोना से मौतों की विस्तृत रिपोर्ट तलब की

शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद तेज, नामों पर अंतिम मोहर दिल्ली से

मप्र : इटारसी में अपने ही हिस्से का नाश्ता लूट लिया श्रमिकों ने

मप्र : कमल नाथ, नकुल नाथ के बाद अब सिंधिया के लापता होने के लगे पोस्टर

मप्र : इंदौर में कार्यरत बंगाल के श्रमिकों की वापसी के लिए ममता को पत्र

मप्र : पेंट दुकान में आग से 5 की मौत, 3 की हालत नाजुक

मप्र : सड़क हादसे में प्रवासी मजदूर के दो बच्चों समेत 4 की मौत

मप्र : 24 विस क्षेत्रों में उप चुनाव की आहट, सरकार के भविष्य का होगा फैसला

उप्र : औरैया सड़क हादसे में मृतकों की संख्या 24, 36 घायल