चेन्नई में दूसरे टेस्ट के लिए 50 फीसदी दर्शकों को मिलेगी स्टेडियम में आने की अनुमति

चेन्नई| भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए करीब 50 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी।

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 13 से 17 फरवरी तक खेला जाएगा। तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

टीएनसीए के सचिव आरएस रामास्वामी ने एक बयान में कहा, ” सरकार की इस घोषणा के मद्देनजर कि स्टेडियम में 50 फीसदी दर्शकों की अनुमति दी जाएगी, तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन 13 से 17 फरवरी तक होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए 50 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश करने अनुमति देगा।”

उन्होंने आगे कहा, ” कोविड-19 स्थिति को देखते हुए भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाला पहला टेस्ट मैच बिना दर्शकों के ही खाली स्टेडियम में खेला जाएगा।”

इससे पहले, 26 दिसंबर को देश में जारी खेल प्रतियोगिताओं को फिर से शुरू करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया के तहत खेल मंत्रालय ने आउटडोर टूर्नामेंटों में स्टेडियम की क्षमता के हिसाब से 50 प्रतिशत दर्शकों के साथ स्टेडियम को भरने की अनुमति दी थी।

इससे पहले, भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने पहले मैच की तैयारियों के लिए मंगलवार से अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी।Chennai: Fans cheer on Day 4 of the fifth test match between India and England at M A Chidambaram Stadium in Chennai, on Dec 19, 2016. (Photo: Surjeet Yadav/IANS)
मुख्य कोच रवि शास्त्री ने उत्साहवर्धक भाषण के साथ पूरी टीम का स्वागत किया और फिर उसके बाद टीम ने सीरीज की तैयारियों के लिए नेट्स पर अपना अभ्यास शुरू किया।

–आईएएनएस

संबंधित पोस्ट

रसल, कमिंस की विस्फोटक पारी के बावजूद हारी कोलकाता  

आईपीएल-14 : चाहर ने चेन्नई को दिलाई सीजन की पहली जीत  

भारत ने दी स्पुतनिक-वी वैक्सीन के आपात उपयोग की अनुमति

रैना और करेन की पारी से चेन्नई ने दिल्ली को दिया 189 रनों का लक्ष्य  

डब्ल्यूटीसी : चेन्नई पिच की रेटिंग से अंक नहीं गंवाएगा भारत

दूसरा टेस्ट : बीसीसीआई क्यूरेटर की छुट्टी, भारतीय टीम प्रबंधन पिच निर्माण में शामिल

एंडरसन को दूसरे टेस्ट में दिया जा सकता है आराम, कोच ने दिए संकेत  

चेन्नई में 26 जनवरी तक जुटेंगे भारतीय खिलाड़ी, अभ्यास 2 फरवरी से  

तमिलनाडु के चेन्नई व 3 अन्य जिलों में 19 से 30 जून तक पूर्ण लॉकडाउन

चेन्नई : 20 कैंसर रोगियों के कोरोना का सफल इलाज

घर वापसी के लिए अनुमति जटिल, इसीलिए पैदल और साइकिल पर निकल पड़े

‘लक्ष्मी बॉम्ब’ के निर्माता, अक्षय कुमार ट्रांसजेंडरों को देंगे सिर छिपाने को छत