डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत के तेज गेंदबाजों का पलड़ा भारी होगा : नेहरा

नई दिल्ली| भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा कि भारत के तेज गेंदबाजों की सपाट पिचों पर भी अच्छी गेंदबाजी करने की क्षमता उन्हें अगले महीने साउथेम्प्टन में होने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में बढ़त दिलाएगी।

17 टेस्ट और 120 एकदिवसीय मैच खेलने वाले नेहरा ने द टेलीग्राफ को बताया कि भारत और न्यूजीलैंड दोनों के पास बहुत अच्छे तेज गेंदबाज हैं। लेकिन अगर आप हमारे गेंदबाजों, बुमराह और शमी को देखें, तो वे सपाट डेक (पिच) पर भी अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं। सिर्फ बुमराह और शमी ही नहीं, यहां तक कि ईशांत भी हैं। और उनके पास तो 100 टेस्ट का अनुभव है तथा इसे देखते हुए तो भारतीय तेज गेंदबाजों की बल्ले-बल्ले होगी।

डब्ल्यूटीसी फाइनल 18-22 जून को होगा। इसके लिए 4000 दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी गई है।

बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज ने महसूस किया कि भारत को स्पिनरों आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा को भी मैदान में उतारना चाहिए क्योंकि इससे आक्रमण को बल मिलेगा, साथ ही बल्लेबाजी भी मजबूत होगी।
India pacers will have the edge in WTC final against NZ: Nehra
नेहरा ने कहा, यदि आप एक घासवाली विकेट पर खेलते हैं तो आप निश्चित रूप से एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को शामिल करने के बारे में सोच सकते हैं, जो मुझे लगता है कि मोहम्मद सिराज होना चाहिए, क्योंकि वह शानदार गेंदबाजी कर रहा है। लेकिन अन्यथा, मुझे लगता है कि गेंदबाजी आक्रमण ईशांत, बुमराह और शमी होना चाहिए। तीन तेज गेंदबाजों के अलावा अश्विन और जडेजा के रूप में स्पिनर भी होने चाहिए।

–आईएएनएस

संबंधित पोस्ट

भारत में छह माह के अंदर कोरोना की तीसरी लहर संभव : वैज्ञानिक राम उपध्याय  

क्या भारत, नाइजीरिया की तरह ट्विटर को ब्लॉक या सस्पेंड कर सकता है?

चैपल के मुताबिक भारत के अश्विन, ऑस्ट्रेलिया के लियोन से बेहतर

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारत के पास एक बेहतरीन टीम : वेंगसरकर

डब्ल्यूटीसी फाइनल में अलग स्टाइल की कप्तानी के बीच होगी जंग : ली

भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड के लिए रवाना

वैश्विक कोविड टीकों के लिए भारत में किसी क्लिनिकल परीक्षण की जरूरत नहीं

RBI:भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 2.8 अरब डॉलर का इजाफा

भारत में 14 अप्रैल के बाद अब तक के सबसे कम 1.86 लाख केस दर्ज

भारत में बच्चों पर जल्द शुरू होगा कोविड वैक्सीन ट्रायल : केंद्र

14 अप्रैल के बाद भारत में सबसे कम 1.96 लाख कोविड मामले, 24 घंटे में 3,511 मौत

भारत में 26 मई को दिखेगा आंशिक चंद्र ग्रहण