भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड के लिए रवाना

मुंबई | भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम एक चार्टर विमान से गुरुवार तड़के इंग्लैंड के लिए रवाना हो गई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रवानगी से पहले कप्तान विराट कोहली, तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज के साथ-साथ सीनियर महिला क्रिकेटरों मिताली राज और झूलन गोस्वामी की तस्वीरें भी ट्वीट कीं हैं।

सभी खिलाड़ी मास्क पहने हुए हैं। यह पहली बार है कि जब भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम एक साथ किसी दौरे के लिए रवाना हुई है।

दोनों टीमें लंदन पहुंचने के बाद साउथम्पटन जाएंगी, जहां वे क्वारंटीन में रहेंगी। साउथम्पटन में क्वारंटीन अवधि पूरा करने के बाद पुरुष टीम 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी।

वहीं, महिला टीम 16 जून से बिस्टल में इंग्लैंड टीम के साथ एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी। महिला टीम का सात साल बाद यह पहला टेस्ट है।India cricket teams depart for England.

महिला टीम 15 जुलाई का अपना दौरा समाप्त करेगी, जबकि पुरुष टीम वहीं रूकेगी और अगस्त सितंबर में इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।

महिला टीम को इंग्लैंड के साथ तीन वनडे और तीन टी 20 मैच भी खेलना है।

–आईएएनएस

संबंधित पोस्ट

भारत में छह माह के अंदर कोरोना की तीसरी लहर संभव : वैज्ञानिक राम उपध्याय  

क्या भारत, नाइजीरिया की तरह ट्विटर को ब्लॉक या सस्पेंड कर सकता है?

चैपल के मुताबिक भारत के अश्विन, ऑस्ट्रेलिया के लियोन से बेहतर

वैश्विक कोविड टीकों के लिए भारत में किसी क्लिनिकल परीक्षण की जरूरत नहीं

RBI:भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 2.8 अरब डॉलर का इजाफा

भारत में 14 अप्रैल के बाद अब तक के सबसे कम 1.86 लाख केस दर्ज

भारत में बच्चों पर जल्द शुरू होगा कोविड वैक्सीन ट्रायल : केंद्र

14 अप्रैल के बाद भारत में सबसे कम 1.96 लाख कोविड मामले, 24 घंटे में 3,511 मौत

भारत में 26 मई को दिखेगा आंशिक चंद्र ग्रहण

डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत के लिए ‘एक्स-फैक्टर’ साबित हो सकते हैं जडेजा

डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत के तेज गेंदबाजों का पलड़ा भारी होगा : नेहरा

भारत में 24 घंटे में रिकॉर्ड 20.66 लाख कोविड टेस्ट