आईपीएल-14 : कोलकाता को 7 विकेट से हराकर दिल्ली ने दर्ज की पांचवीं जीत 

अहमदाबाद | फॉर्म में लौटे ओपनर पृथ्वी शॉ (82) की मैच जिताऊ पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 25वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हरा दिया।

दिल्ली कैपिटल्स की सात मैचों में यह पांचवीं जीत है और अब वह 10 अंकों के साथ तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के भी 10-10 अंक ही है, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के चलते चेन्नई टॉप पर है और बेंगलोर तीसरे नंबर पर है।

वहीं, कोलकाता को सात मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है और टीम चार अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है।

दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए कोलकाता को छह विकेट पर 154 रन पर रोक दिया और फिर 21 गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।

कोलकाता से मिले 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को शॉ और शिखर धवन (46) ने पहले विकेट के लिए 132 रनों की शतकीय साझेदारी करके टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया।

शॉ ने 41 गेंदों पर 11 चौके और तीन छक्के लगाए। धवन ने 47 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा कप्तान ऋषभ पंत ने 16 और मार्कस स्टोयनिस ने नाबाद छह रन बनाए।

कोलकाता की ओरAbu Dhabi: Prithvi Shaw of Delhi Capitals celebrates his fifty during match 7 of season 13 of the Dream 11 Indian Premier League (IPL) between Chennai Super Kings and Delhi Capitals held at the Dubai International Cricket Stadium, Dubai in the United Arab Emirates on the 25th September 2020. (Photo: BCCI/IPL) से तीनों विकेट पैट कमिंस के हिस्से आया।

इससे पहले, कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीतने के लिए 155 रनों का लक्ष्य रखा।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पूर्व चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरूआत खराब रही और टीम ने 25 रन पर ही नितिश राणा (15) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद राहुल त्रिपाठी (19) और शुभमन गिल (43) ने दूसरे विकेट के लिए 35 गेंदों पर 44 रन जोड़े।

गिल ने 38 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया। इसके बाद टीम ने जल्द ही कप्तान इयोन मोर्गन और सुनील नारायण का विकेट खो दिया। दोनों बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

अंत के ओवरों में आंद्रे रसल ने 27 गेंदों पर दो चौके और चार छक्के की बदौलत नाबाद 45 रनों की नाबाद पारी खेलकर कोलकाता को निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 154 रनों तक पहुंचाया। दिनेश कार्तिक ने 14 और पैट कमिंस ने नाबाद 11 रन बनाए।

रसल ने कमिंस के साथ सातवें विकेट के लिए 23 गेंदों पऱ 45 रनों की साझेदारी की। कोलकाता ने अंतिम पांच ओवरों में 59 रन जोड़े और एक विकेट गंवाया।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए ललित यादव और अक्षर पटेल ने दो-दो जबकि आवेश खान और मार्कस स्टोयनिस ने एक-एक विकेट लिए।

–आईएएनएस

संबंधित पोस्ट

कोलकाता में भाजपा कार्यालय के पास मिले 54 देसी बम

आईपीएल-14 : राजस्थान ने हैदराबाद को 55 रनों से हराया

पंजाब की तीसरी जीत में चमके राहुल और हरप्रीत, बेंगलोर की दूसरी हार  

आईपीएल-14 : क्विंटन का नाबाद अर्धशतक, मुम्बई की तीसरी जीत  

आईपीएल-14 : हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर फिर चोटी पर पहुंची चेन्नई  

आईपीएल-14 : जीत की पटरी पर लौटनी चाहेगी मुंबई इंडियंस  

आईपीएल-14 : दिल्ली को 1 रन से हराकर फिर टॉप पर पहुंचा बेंगलोर  

आईपीएल-14 : पंजाब को 5 विकेट से हराकर पांचवें नंबर पर पहुंची कोलकाता

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से भिड़ेगी दिल्ली कैपिटल्स  

आईपीएल-14 : जडेजा की बदौलत सुपर किंग्स ने बेंगलोर को दी सीजन की पहली हार 

हैदराबाद के विलियम्सन पर होगी नजरें 

मुंबई में कोहली और धोनी में होगी जबरदस्त टक्कर